Advertisement
Advertisement
Advertisement

नेपाल की चुनौती को क़ाबूकर बांग्लादेश सुपर-8 में

T20 World Cup: बांग्लादेश ने सफलतापूर्वक अपने 106 के स्कोर का बचाव करते हुए नेपाल को भारतीय समयानुसार सोमवार को 21 रन से हराकर टी 20 विश्व कप के सुपर आठ चरण में प्रवेश कर लिया।

IANS News
By IANS News June 17, 2024 • 13:36 PM
T20 World Cup: Bangladesh survive Nepal scare to seal Super 8 qualification
T20 World Cup: Bangladesh survive Nepal scare to seal Super 8 qualification (Image Source: IANS)
Advertisement
T20 World Cup: बांग्लादेश ने सफलतापूर्वक अपने 106 के स्कोर का बचाव करते हुए नेपाल को भारतीय समयानुसार सोमवार को 21 रन से हराकर टी 20 विश्व कप के सुपर आठ चरण में प्रवेश कर लिया।

बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किये जाने के बाद बांग्लादेश की टीम 106 रन पर सिमट गयी। लेकिन तंजीम हसन साकिब ने नेपाल के शीर्ष क्रम को झकझोरा और मुस्तफिजुर रहमान के डेथ बोलिंग मास्टरक्लास ने बांग्लादेश को टी 20 विश्व कप इतिहास में सबसे कम स्कोर का बचाव करते हुए सुपर आठ में पहुंचने वाली जीत दिला दी। नेपाल की टीम 19.2 ओवर में मात्र 85 रन पर सिमट गयी।

तंजीम हसन साकिब ने मात्र सात रन देकर चार विकेट झटके जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

Trending


सुपर 8 में बांग्लादेश का सामना भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान से होगा। बांग्लादेश ने इस जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे न्यूनतम स्कोर के बचाव का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कुछ ही दिनों पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ़्रीका ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ ही अपने नाम किया था, जब उन्होंने 113 रनों के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया था।

बांग्लादेश को नेपाल ने पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया था और सोमपाल कामी ने शुरुआत में ही बांग्लादेश को झटका दे दिया। बांग्लादेश को लगातार लग रहे झटकों के बीच शाकिब अल हसन और महमूदुल्लाह में साझेदारी पनपी ही थी कि दोनों में ग़लतफ़हमी हुई और महमूदुल्लाह को रनआउट होकर जाना पड़ा। पिच पर स्पिनर्स को मदद मिल रही थी और दोहरा उछाल भी था। बांग्लादेश की पूरी टीम मिलकर किसी तरह 106 रन का स्कोर खड़ा कर पाई।

हालांकि एक मुश्किल विकेट को देखते हुए नेपाल के लिए इस लक्ष्य को हासिल करना उतना आसान नहीं रहने वाला था। तंजीम हसन साकिब ने शुरुआत में एक ही ओवर में दो झटके देकर नेपाल को पीछे धकेल दिया। यह इस मैच में पहला और सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ क्योंकि इस क्षण के बाद नेपाल बांग्लादेश को मुश्किल में नहीं डाल पाई।

हालांकि बीच में दीपेंद्र ऐरी और कुशल मल्ला के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई और ऐसा प्रतीत हुआ कि यहां से बांग्लादेश को चुनौती मिल सकती है। लेकिन तभी मुस्तफ़िज़ुर रहमान ने मल्ला को चलता कर बांग्लादेश की वापसी करा दी। 19वें ओवर में भी मुस्तफ़िज़ुर ने ऐरी का विकेट लेने के साथ साथ मेडन ओवर किया और ऐसा कर के उन्होंने बांग्लादेश की जीत पर मुहर लगा दिया।

मुस्तफ़िज़ुर ने तीन तो वहीं तंजीम ने चार विकेट झटके। मुस्तफ़िज़ुर ने एक ओवर मेडन डालते हुए सिर्फ़ सात रन दिए। जबकि तंजीम ने दो ओवर मेडन डालते हुए चार विकेट लिए। तंजीम का यह गेंदबाज़ी आंकड़ा टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी आंकड़ा भी है। पहली बार बांग्लादेश ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में किसी एक संस्करण में तीन मैच जीते हैं।

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement
Advertisement