T20 World Cup: अफगानिस्तान-न्यूज़ीलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा में एकमात्र टेस्ट के बिना टॉस हुए ही रद्द हो जाने के बाद न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के कोच गैरी स्टीड बहुत ही निराश दिखे। उनका मानना था कि यह टेस्ट मैच उनके एशियाई दौरे की तैयारियों के लिए एक बढ़िया मौका था, लेकिन बिना कोई गेंद फेंके रद्द हो जाने के कारण खिलाड़ियों और पूरे कोचिंग स्टाफ़ में निराशा है। गौरतलब है कि न्यूज़ीलैंड को इस मैच के बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका जाना है, इसके बाद वे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत लौटेंगे।
स्टीड ने कहा, "हमें अभी श्रीलंका के ख़िलाफ़ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्लूटीसी) के दो मैच खेलने हैं, जिसकी तैयारियों के लिए यह अच्छा मैच हो सकता था। हमारे लिए सबसे निराशाजनक बात यह है कि हमने उस तैयारी का मौक़ा खो दिया। यह भले ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का मैच नहीं था लेकिन हमारे खिलाड़ियों के हाथ से पांच दिन टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौक़ा चला गया। अगर यह मैच होता तो हमें बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिल सकता था।"
कीवी कोच अफगानिस्तान के खिलाफ लाल-गेंद की क्रिकेट में भिड़ने का मौका चूकने पर भी निराश दिखे। ग़ौरतलब है कि हाल के सफ़ेद-गेंद के मुकाबलों में अफगानिस्तान ने न्यूज़ीलैंड सहित विश्व के कई देशों को कड़ी टक्कर दी है। जून में हुए टी20 विश्व कप के दौरान अफगानिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को हराकर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। इसके अलावा पिछले साल हुए वनडे विश्व कप के भी मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर अफगानिस्तान अगले दौर में जगह बनाने के बहुत क़रीब था।