T20 World Cup: USA becomes first team to penalised for stop-clock rule against India (Image Source: IANS)
T20 World Cup: टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेल की गति को बढ़ाने की मंशा से लाए गए स्टॉप क्लॉक नियम का पहला शिकार संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) की टीम बनी है।
बुधवार को न्यूयॉर्क में टी20 विश्व कप 2024 में भारत के खिलाफ खेले गए मैच में यूएसए को पेनाल्टी के तौर पर पांच अतिरिक्त रन देने पड़ गए।
यह पेनाल्टी तीन बार ओवर को समय पर शुरू ना करने की वजह से लगाई जाती है। जिस समय यूएसए पर यह पेनाल्टी लगी, वह मैच का बेहद महत्वपूर्ण मोड़ था।