T2O World Cup: Indian team opts for ground session ahead of practice match at New York (Image Source: IANS)
T2O World Cup: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने टी 20 विश्व कप से पहले यहां बुधवार को अपना मैदानी सत्र आयोजित किया।
स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई ने हल्का रनिंग सत्र कराया जिसके साथ कुछ हल्की गतिविधियां थीं। भारतीय टीम किसी तरह के क्रिकेट अभ्यास से दूर रही क्योंकि वे अमेरिका के टाइम जोन से अभ्यस्त हो रहे हैं।
सोहम देसाई ने बीसीसीआई से कहा,“हमारा आज कोई अभ्यास सत्र नहीं था और इस मैदानी सत्र का उद्देश्य शरीर को टाइम जोन से अभ्यस्त कराना है और आगामी चुनौतियों के लिए खुद को मानसिक रूप से तैयार करना है। हम इस समय यही काम कर रहे हैं।''