Team accorded 'water salute' after plane lands, Mumbai buzzing with chants of ‘India ka Raja Rohit S (Image Source: IANS)
Raja Rohit Sharma:
![]()
मुंबई, 4 जुलाई (आईएएनएस) बारबाडोस में टी20 विश्व कप 2024 में अपनी जीत का जश्न मनाते हुए मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया के लिए भव्य अभिनंदन समारोह की घड़ी नजदीक आने के साथ ही उम्मीद स्पष्ट हो गई है। गुरुवार शाम को शहर में उतरने पर भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को 'वाटर सैल्यूट' दिया गया।