Team India Practice Session: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में गुरुवार से शुरू हुआ। पहले गेंदबाजी कर रही भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। इंजरी की वजह से ऋषभ पंत मैदान से बाहर चले गए हैं। उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग कर रहे हैं।
इंग्लैंड की पारी के 34वें ओवर में ऋषभ पंत को उनके बाएं हाथ की उंगली पर तब चोट लगी, जब वह जसप्रीत बुमराह की गेंद पर ओली पोप की लेग साइड में खेले गए एक शॉट को रोकने की कोशिश कर रहे थे।
पंत को गंभीर चोट लगी है। फिजियो कमलेश जैन जब उपचार करने पहुंचे तो वह दर्द से कराह रहे थे। इंजरी वाले स्थान पर टेप लगाने के बाद भी उनका दर्द कम नहीं हुआ। उस ओवर के बाद पंत ने विकेटकीपिंग नहीं की। उपचार और आराम के लिए वह पवेलियन लौट गए। इसके बाद ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की कमान संभाली।