दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र ने सोमवार को 89 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। न सिर्फ बॉलीवुड, बल्कि खेल जगत भी उनके निधन से स्तब्ध है। भारतीय क्रिकेट जगत ने बॉलीवुड के 'ही-मैन' को श्रद्धांजलि दी है।
मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "मुझे भी, कई और लोगों की तरह, धर्मेंद्र जी तुरंत पसंद आ गए। एक्टर, जिन्होंने अपनी बहुमुखी प्रतिभा से हमारा मनोरंजन किया। जब मैं उनसे मिला तो वह ऑन-स्क्रीन बॉन्ड ऑफ-स्क्रीन और भी मजबूत हो गया। वह हमेशा मुझसे कहते थे, "तुमको देखकर एक किलो खून बढ़ जाता है मेरा।" उनमें एक सहज अपनापन था, जिससे उनके आस-पास के सभी लोग खुद को कीमती और खास महसूस करते थे। वह जैसे इंसान थे, उनका फैन न होना नामुमकिन था। आज, उनके जाने से मेरा दिल भारी है। ऐसा लगता है जैसे मेरा 10 किलो खून कम हो गया है। आपकी याद आएगी।"
विराट कोहली ने लिखा, "आज हमने इंडियन सिनेमा के एक लीजेंड को खो दिया है, जिन्होंने अपने चार्म और टैलेंट से दिलों को जीता था। एक सच्चे आइकॉन, जिन्होंने उन्हें देखने वाले हर किसी को प्रेरित किया। भगवान इस मुश्किल समय में परिवार को हिम्मत दे। पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।"