Theekshana and Hasaranga excel as Sri Lanka restrict India to 137/9 in the third and final T20I matc (Image Source: IANS)
Sri Lanka: भारत ने श्रीलंका को तीसरे टी20 मैच में जीत के लिए 138 रनों का टारगेट दिया है। तीन मैचों की सीरीज में भारत ने पहले ही 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की हुई है। भारत की ओर से ओपनर शुभमन गिल ने सर्वाधिक 39 रनों की पारी खेली।
इस मैच में भारत का टॉप और मिडिल ऑर्डर कुछ खास नहीं कर पाया। यशस्वी जायसवाल 9 गेंदों पर 10 रन बनाकर महीश तीक्ष्णा का शिकार बने। संजू सैमसन नंबर तीन पर आए और खाता भी नहीं खोल सके। उनको विक्रमसिंघे ने आउट किया।
संजू सैमसन इस सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। वह इससे पहले पहली ही गेंद पर बगैर खाता खोले आउट हो गए थे। ताजा मुकाबले में उन्होंने चार गेंदों का सामना किया।