Navi Mumbai: सायली सतघरे ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन किया। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में उन्होंने तीन अहम विकेट लेकर टीम की आसान जीत में बड़ी भूमिका निभाई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने यह मैच आठ विकेट से जीता।
सायली को दूसरा ओवर डालने के लिए बुलाया गया। उनसे पहले पहले ओवर में इंग्लैंड की गेंदबाज लॉरेन बेल ने दो विकेट लेकर टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई थी। इसी लय को सायली ने आगे बढ़ाया। अपने ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स को आउट किया। अगली ही गेंद पर उन्होंने ऑलराउंडर मैरीजाने कैप को क्लीन बोल्ड कर दिया।
अपने डेब्यू मैच में सायली ने 27 रन देकर तीन विकेट लिए, जो किसी भी नए खिलाड़ी के लिए बहुत शानदार आंकड़े हैं। मैच के बाद उन्होंने टीम के माहौल की जमकर तारीफ की और कहा कि इसी अच्छे माहौल की वजह से वह अच्छा प्रदर्शन कर पाईं।