Three Indian-origin girls named in Australia’s U19 women’s squad for tri-series (Image Source: IANS)
Three Indian: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आगामी महिला अंडर-19 ट्राई सीरीज के लिए अपनी टीम में भारतीय मूल की तीन खिलाड़ियों को शामिल किया है। इस सीरीज में न्यूजीलैंड और श्रीलंका की अंडर-19 टीमें भी शामिल हैं। यह सीरीज 19 सितंबर से ब्रिस्बेन में खेली जाएगी।
रिब्या स्यान, समारा डुलविन और हसरत गिल, ये वो नाम है जो भारत से ताल्लुक रखती हैं। क्रिकेट फैंस को यही उम्मीद है कि वो बेहतर प्रदर्शन करेंगी और अपना नाम बनाएंगी।
युवा चयन पैनल ने ब्रिसबेन और गोल्ड कोस्ट में होने वाली ट्राई सीरीज के लिए प्रत्येक प्रारूप (टी20 और 50 ओवर) के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम चुनी है।