U19 WC: अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप 2025 पर भारतीय टीम ने कब्जा किया है। टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम की सदस्य गोंगाडी त्रिशा, जी कमलिनी, आयुषी शुक्ला और वैष्णवी शर्मा को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा घोषित टूर्नामेंट की टीम में शामिल किया गया है।
इन चार भारतीय खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका की कप्तान कायला रेनेके की कप्तानी वाली टीम में जगह मिली है, जो रविवार को ब्यूमास ओवल में हुए फाइनल में उपविजेता रही थी। जेम्मा बोथा टूर्नामेंट की टीम में जगह बनाने वाली एक और दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हैं, जबकि तेज गेंदबाज नथाबिसेंग निनी को 12वें खिलाड़ी के रूप में चुना गया है।
त्रिशा ने 309 रन बनाए, जिससे वह प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। जिसमें स्कॉटलैंड के खिलाफ शतक भी शामिल है। त्रिशा को फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। उन्होंने अपनी लेग-स्पिन से 15 रन देकर 3 विकेट लिए, और फिर नाबाद 44 रन बनाए, जिससे भारत ने नौ विकेट से जीत दर्ज करके अपना अंडर-19 विश्व कप खिताब बरकरार रखा।