U19 WC: India crush host Malaysia by 10 wickets (Image Source: IANS)
U19 WC: मौजूदा चैंपियन भारत ने आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप में अपना दबदबा कायम रखते हुए मंगलवार को मेजबान मलेशिया को 10 विकेट से रौंद कर ग्रुप ए में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, ताकि बादल छाए रहने का पूरा फायदा उठा सके। वैष्णवी शर्मा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने मेजबान टीम को 14.3 ओवर में मात्र 31 रन पर ढेर कर दिया। उन्होंने हैट्रिक भी बनाई और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
जवाब में सलामी बल्लेबाज जी त्रिशा (नाबाद 27) और कमलिनी जी (नाबाद चार) ने तीन ओवर में बिना कोई विकेट खोये भारत को जीत दिलाने में मदद की।