U19 WC: This means everything to me, says Trisha on all-round heroics in final (Image Source: IANS)
U19 WC: तृषा गोंगाडी ने अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप खेलने के लिए रवाना होने से पहले आईएएनएस से कहा था कि वह इस टूर्नामेंट को शानदार तरीके से खत्म करना चाहती हैं और पूरी तरह से भरोसा है कि भारतीय टीम मलेशिया में खिताब जीत लेगी।
अब जब टूर्नामेंट खत्म हो चुका है, तो उनकी यह बात सही साबित हुई। तृषा ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट लिए (15 रन देकर) और 44 रन नाबाद बनाए, जिससे भारत ने सिर्फ एक विकेट खोकर शानदार जीत दर्ज की और लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया।
भारत को बिना एक भी मैच हारे खिताब दिलाने की खुशी में डूबी तृषा ने कहा, "यह मेरे लिए सब कुछ है। अभी मैं कुछ कह नहीं पा रही हूं।"