U19 Women's T20 World Cup holds a lot of promise, can 'transform the landscape': Sachin Tendulkar (Sachin Tendulkar)
T20 World Cup: क्रिकेट में रिकॉर्डों के बेताज बादशाह सचिन तेंदुलकर के लिए 26 सितंबर का दिन उनके करियर में काफी मायने रखता है। यह वही दिन है जब उन्होंने वेस्टइंडीज के डेसमंड हेन्स का वनडे क्रिकेट के 17 शतकों का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा था।
सचिन तेंदुलकर ने 1998 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे मैच में 18वां शतक लगाकर डेसमंड हेन्स को पीछे छोड़ते हुए यह विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। उस पारी में सचिन ने 92 गेंदों पर नाबाद 124 रन बनाए थे, जिसमें 12 चौके और 6 छक्के शामिल थे। यह मुकाबला बुलावायो में खेला गया था।
सचिन का वनडे में 49 शतकों का विश्व रिकॉर्ड उनके हमवतन विराट कोहली ने तोड़ा था। हालांकि, सचिन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 51 शतकों का विश्व रिकॉर्ड अभी भी मौजूद है।