U19 World Cup: Esakhiel excels as Scotland emerge victorious against Namibia (Image Source: IANS)
U19 World Cup: आईसीसी अंडर19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2024 में स्कॉटलैंड ने रोमांचक प्ले-ऑफ मुकाबले में नामीबिया को तीन रनों से हरा दिया। स्कॉटलैंड के बहादर एसाखील ने 64 गेंदों में नाबाद 76 रनों की पारी खेली।
करीबी मुकाबले में निर्णायक भूमिका स्कॉटलैंड के एसाखील की रही, जिनकी विस्फोटक पारी ने तनावपूर्ण अंत के बीच लक्ष्य को नामीबिया की पहुंच से परे ले लिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की दिन की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही और उसने शुरुआती दौर में ही आदि हेगड़े और एलेक प्राइस के विकेट गंवा दिए। हेगड़े दूसरे ओवर में जैक ब्रासेल की शानदार गेंद का शिकार होकर पहले शिकार बने। गेंद तेजी से लंबाई से ऊपर उठी, जिससे हेगड़े अजीब तरीके से एक किनारा लेकर सीधे कीपर जोहान्स विसागी के पास स्टंप के पीछे पहुंच गए।