टी20 विश्व कप 2026 का शेड्यूल आने के बाद टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही टीमों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। यूएई और आयरलैंड दोनों ही भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले अगले टी20 विश्व कप का हिस्सा हैं। विश्व कप की तैयारी के दृष्टिकोण से यूएई जनवरी 2026 में टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड की मेजबानी करेगी।
दोनों देशों के बीच जनवरी 2026 में दो टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच 29 जनवरी को और दूसरा 31 जनवरी को होगा। मुकाबले दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होंगे।
एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सुभान अहमद ने शुक्रवार को कहा, “हमारी टीम ने एशिया कप में अच्छा अनुभव हासिल किया। हमें आयरलैंड के यूएई दौरे की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इससे दोनों टीमों को फायदा होगा और आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए अच्छा मंच मिलेगा।"