अंडर 19 वर्ल्ड कप: 40 रन देकर 6 विकेट! शाक्वान की शानदार गेंदबाजी, वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को चौं (Image Source: IANS)
वेस्टइंडीज ने हाई परफॉर्मेंस ओवल में गुरुवार को खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के 21वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 55 रन से जीत दर्ज की। इस मुकाबले से पहले ही अफगानिस्तान के साथ साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें सुपर-6 में अपनी जगह बना चुकी थीं।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनते हुए वेस्टइंडीज की टीम 47.5 ओवरों में 234 के स्कोर पर सिमट गई। टीम को 33 के स्कोर पर तानेज फ्रांसिस (14) के रूप में पहला झटका लगा। यहां से कप्तान जोशुआ डोर्न ने जैकरी कार्टर के साथ दूसरे विकेट के लिए 93 गेंदों में 82 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 115 के स्कोर तक पहुंचाया।
23वें ओवर में जेजे बासन ने तीसरी, पांचवीं और छठी गेंद पर क्रमश: जोशुआ डोर्न (20), ज्वेल एंड्रयू (0) और शमर एप्पल (0) का विकेट गंवा दिया। टीम 115 के स्कोर तक 4 विकेट खो चुकी थी।