अंडर 19 वर्ल्ड कप: लुम्सडेन ने 17 रन देकर निकाले 5 विकेट, न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में इंग्लैंड (Image Source: IANS)
न्यूजीलैंड को सुपर-6 के मुकाबले में 65 रन से मात देकर इंग्लैंड ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। शुक्रवार को क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड की जीत के हीरो मैनी लुम्सडेन रहे, जिन्होंने महज 17 रन देकर 5 विकेट निकाले।
इंग्लैंड ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। फिलहाल भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनल का अंतिम टिकट हासिल करने की दौड़ में हैं, दोनों टीमों के बीच 1 फरवरी को हाईवोल्टेज मैच खेला जाना है।
इस ग्रुप से बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे खिताबी दौड़ से बाहर हैं। दूसरी ओर, ग्रुप-1 से ऑस्ट्रेलिया के साथ अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।