अंडर 19 वर्ल्ड कप: उस्मान-अहमद की शतकीय साझेदारी, स्कॉटलैंड को हराकर पाकिस्तान ने खोला जीत का खाता (Image Source: IANS)
पाकिस्तान ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में जीत का खाता खोल लिया है। इस टीम ने ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब में सोमवार को ग्रुप-सी के मुकाबले में स्कॉटलैंड के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की।
टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी स्कॉटलैंड की टीम 48.1 ओवरों में 187 रन पर सिमट गई। इस टीम ने 12 के स्कोर तक अपने 2 विकेट गंवा दिए थे। यहां से रोरी ग्रांट ने थॉमस नाइट के साथ तीसरे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभालने की कोशिश की।
रोरी ग्रांट 45 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद थॉमस नाइट (37) ने फिनले कार्टर (12) के साथ 16 और ओली जोन्स के साथ 40 रन की साझेदारी की। थॉमस 72 गेंदों में 3 चौकों के साथ 37 रन बनाकर आउट हुए।