केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने अरुणाचल प्रदेश अंडर-16 क्रिकेट टीम को नए साल की बधाई दी (Image Source: IANS)
केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने गुरुवार को सूरत एयरपोर्ट पर अरुणाचल प्रदेश अंडर-16 क्रिकेट टीम से मुलाकात की और उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं।
डॉ. मनसुख मांडविया ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की है। इस वीडियो में वह अरुणाचल प्रदेश के अंडर-16 क्रिकेट खिलाड़ियों से मिलते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, "अरुणाचल प्रदेश की विजय मर्चेंट ट्रॉफी खेलने आई अंडर-16 टीम से सूरत एयरपोर्ट पर अचानक मुलाकात हुई। उनसे मिलकर हृदय आनंदित हो गया, सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।"