स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज वैष्णवी शर्मा ने अंडर 19 विश्व कप 2025 में अपनी चमक बिखेरने के बाद सीनियर टीम में जगह बनाई है। अंडर 19 वर्ल्ड कप 2025 के 6 मुकाबलों में 4.35 की औसत के साथ 17 विकेट हासिल करने वालीं वैष्णवी शर्मा टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाली गेंदबाज रहीं। वह चंबल क्षेत्र की पहली महिला क्रिकेटर हैं, जिन्होंने देश का प्रतिनिधित्व किया।
18 दिसंबर 2005 को ग्वालियर में जन्मीं वैष्णवी शर्मा के पिता ग्वालियर की एक यूनिवर्सिटी में एस्ट्रोलॉजी के प्रोफेसर हैं, जब पिता ने बेटी की कुंडली देखी, तो उन्हें पता चल गया था कि वैष्णवी खेल या मेडिकल फील्ड में बेहतरीन करियर बना सकती हैं। पिता ने सोचा कि अगर वैष्णवी डॉक्टर बनती है, तो पूरा शहर उन्हें जानेगा, लेकिन अगर वह खेल में सफल होती हैं, तो दुनिया उसे जानेगी।
बचपन में ही वैष्णवी को क्रिकेट से लगाव था। बेटी की प्रतिभा को देखते हुए पिता ने उनका भरपूर सपोर्ट किया। महज 5 साल की उम्र में वैष्णवी ने औपचारिक ट्रेनिंग शुरू की।