सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को खेले गए तीसरे वनडे में विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी की। पहले और दूसरे मैच में खाता खोलने में असफल रहे कोहली ने 74 रनों की दमदार पारी खेली। अपनी इस पारी के दम पर विराट ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ दिया।
विराट कोहली ने 81 गेंद पर 74 रन की नाबाद पारी खेली। इस पारी में विराट ने 7 चौके लगाए। पारी का 54वां रन बनाते ही वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विराट ने कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ दिया। विराट के वनडे में 14,255 रन हो गए। वे अब वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर आ गए हैं।
सचिन तेंदुलकर ने 1989 से 2012 के बीच 463 मैचों की 452 पारियों में 41 बार नाबाद रहते हुए 44.83 की औसत से 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाते हुए 18,426 रन बनाए हैं। तेंदुलकर का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 200 है।