Warner silences critics with century in Perth Test, enters list of top-5 run-getters for Aus in Test (Image Source: IANS)
Perth Test:
![]()
नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)| हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट और वनडे से संन्यास लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने कहा है कि उन्हें अपने शुरुआती दिनों में आक्रामक स्वभाव का अफसोस है। वार्नर ने अपने टेस्ट करियर का समापन 44.59 की औसत से 8786 रनों के साथ किया, जिसमें 26 टेस्ट शतक और 37 अर्द्धशतक शामिल थे, और आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 का खिताब जीता।