डब्ल्यूबीबीएल : ब्रिस्बेन हीट को झटका, मौजूदा सीजन के शेष मुकाबले नहीं खेलेंगी कप्तान जेस (Image Source: IANS)
विमेंस बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) 2025 के बीच ब्रिस्बेन हीट को बड़ा झटका लगा है। कप्तान जेस जोनासेन दाहिने कंधे की सर्जरी के कारण मौजूदा सीजन के शेष मुकाबले नहीं खेल सकेंगी। उनके स्थान पर ऑलराउंडर चार्ली नॉट टीम की कमान संभालेंगे।
जेस जोनासेन के करीब तीन महीने तक बाहर रहने की आशंका है। वह विमेंस नेशनल क्रिकेट लीग सीजन के आखिर में वापसी कर सकती हैं।
चार्ली नॉट रविवार को नॉर्थ सिडनी ओवल में एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ होने वाले मैच में पहली बार ब्रिस्बेन हीट को लीड करेंगी। इससे पहले वह इस सीजन में उपकप्तान रही हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए की कप्तानी भी की है।