भारतीय क्रिकेट टीम ने रांची में खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 17 रन से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका बेशक यह मैच हार गई, लेकिन उसके मध्यक्रम और निचले क्रम के बल्लेबाजों ने जिस तरह संघर्ष किया, वो काबिलेतारीफ था। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश नजर आए।
एडन मार्करम ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, "मुझे टीम पर गर्व है। खिलाड़ियों को अपना काम करते देख बहुत अच्छा लगा। इन लोगों ने कभी भी जीत का विश्वास नहीं खोया। हमारा शीर्ष क्रम बेहद खराब रहा। लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था, फिर भी हमने ये मुश्किल रास्ता चुना था। हमने देखा कि हमारा मध्यक्रम क्या कर सकता है। बल्लेबाजी के दौरान कुछ ऐसे पल रहे जिसमें हमारा प्रदर्शन कमजोर रहा, लेकिन हमें अपने प्रयास पर गर्व है। हम लक्ष्य के बहुत करीब पहुंचे। जानसेन और बॉश ने शानदार खेल दिखाया। वे हमारी बल्लेबाजी में गहराई लाते हैं। आज के मैच में वे बेहतरीन रहे।"
भारतीय टीम ने इस मैच को जीतकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।