भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार को धर्मशाला में टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाना है। इस मैच से पहले भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने कहा है कि मानसिक रूप से मजबूत होने से बल्लेबाज बैटिंग ऑर्डर में किसी भी पोजीशन पर सफल हो सकता है। टीम उन्हें जिस क्रम पर बल्लेबाजी के लिए कहेगी, वो उसके लिए तैयार हैं।
न्यू चंडीगढ़ में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले मे 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अक्षर पटेल को नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था। इस बदलाव को देखकर सभी हैरान रह गए थे। अक्षर लय हासिल करने में संघर्ष करते दिखे। वह सिर्फ 21 रन बनाकर आउट हो गए। साउथ अफ्रीका ने यह मुकाबला 51 रन से अपने नाम किया।
तिलक ने तीसरे टी20 मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "ओपनर्स को छोड़कर सभी फ्लेक्सिबल हैं। हर कोई फ्लेक्सिबल है और कहीं भी बल्लेबाजी करने के लिए तैयार है। मैं 3, 4, 5, 6, या कहीं भी बैटिंग करने के लिए तैयार हूं। टीम जहां भी मुझे बल्लेबाजी करने के लिए कहेगी, मैं उसके लिए तैयार हूं। हर कोई जानता है कि वे हर बैटिंग ऑर्डर में फ्लेक्सिबल है। अगर आप मानसिक रूप से मजबूत हैं, तो आप किसी भी नंबर पर अच्छा कर सकते हैं।"