Advertisement
Advertisement
Advertisement

सिराज के कहर से द.अफ्रीका 55 पर ढेर

Mohammed Siraj: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर का दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ । भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को पहले दिन बुधवार को लंच से पहले मात्र 55 रन

Advertisement
WI v IND: It's not easy to take a five-fer on such a flat wicket, says Mohammed Siraj
WI v IND: It's not easy to take a five-fer on such a flat wicket, says Mohammed Siraj (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Jan 03, 2024 • 04:14 PM

Mohammed Siraj: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर का दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ । भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को पहले दिन बुधवार को लंच से पहले मात्र 55 रन पर ऑलआउट कर दिया जिसमें भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए।

IANS News
By IANS News
January 03, 2024 • 04:14 PM

भारतीय क्रिकेट टीम को सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। सीरीज में 1-0 से पिछड़ने के बाद भारत की नजर दूसरे टेस्ट में वापसी पर थी, जो काफी हद भारतीय टीम ने हासिल कर ली है।

Trending

दूसरे टेस्ट की पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका 55 रन ही पर ऑलआउट हो गई। यह दक्षिण अफ्रीकी टीम का भारत के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर भी है। केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका 23.2 ओवर ही बल्लेबाजी कर सकी। भारत से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने नौ ओवर में 15 रन देकर 6 विकेट झटके।

सिराज की कहर बरपाती गेंद के आगे अफ्रीकी बल्लेबाज पूरी तरह से लाचार दिखे। पहले टेस्ट में शानदार शतकीय पारी खेलने वाले अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर भी सिराज के आगे ज्यादा देर टिक नहीं पाए और मात्र 4 रन बनाकर बोल्ड हो गए।

साउथ अफ्रीका काइल वेरेन ने 15 और डेविड बेडिंघम ने 12 रन बनाए। बाकी बल्लेबाज 6 रन का स्कोर भी पार नहीं कर सके। भारत से जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को 2-2 विकेट मिले।

Advertisement

Advertisement