Will O’Rourke ruled out of Zimbabwe Test with back injury (Image Source: IANS)
Will O: न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 7 अगस्त से बुलावायो में खेला जाना है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विल ओ'रूर्के पीठ की चोट के कारण इस टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट में जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हराया था। विल ओ'रूर्के इस मैच का हिस्सा थे और दूसरी पारी में 10 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए थे। इसी मैच के दौरान उनकी पीठ में अकड़न की समस्या हुई थी।
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा, विल ओ'रूर्के को जांच के लिए घर बुला लिया गया है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेन लिस्टर, जिन्हें अतिरिक्त तेज गेंदबाजी कवर के तौर पर बुलाया गया था, इस सीरीज के लिए टीम के साथ बने रहेंगे और गुरुवार से शुरू हो रहे सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में डेब्यू कर सकते हैं।