ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप जीतने से युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी: बसंती हांसदा (Image Source: IANS)
ऑलराउंडर बसंती हांसदा ने भारत के महिला ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतने पर खुशी जताई है। उनका मानना है कि इससे युवा खिलाड़ियों को भी देश के लिए वर्ल्ड कप जीतने की प्रेरणा मिलेगी।
बसंती हांसदा ने आईएएनएस से कहा, "मैं एक ऑलराउंडर हूं। मैंने ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 45 रन की पारी खेली थी। मुझे 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था। फाइनल में हमने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया। हमने शानदार फील्डिंग की। बिनीता (नेपाल की कप्तान) का विकेट हमारे लिए अहम था। उनके आउट होने के बाद हम बेहद खुश थे। वह एक मजबूत खिलाड़ी हैं।"
बसंती ने बताया कि उन्हें कोच और सहयोगी स्टाफ की तरफ से भरपूर सपोर्ट मिला है, जिसका टीम के प्रदर्शन पर सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला।