महिला बिग बैश लीग: मेलबर्न स्टार्स ने होबार्ट हरिकेन्स को 37 रन से हराया (Image Source: IANS)
महिला बिग बैश लीग में बुधवार को खेले गए मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स ने होबार्ट हरिकेन्स को 37 रन से हरा दिया। मेलबर्न स्टार्स के दिए 152 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी होबार्ट हरिकेन्स सिर्फ 114 रन पर सिमट गई।
होबार्ट हरिकेन्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। मेलबर्न स्टार्स ने विकेटकीपर एमी जोंस के 40 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से बनाए 59 और डेनिले गिब्सन के 27 गेंद पर 1 छक्के और 5 चौके की मदद से बनाए 39 रन की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट पर 151 रन बनाए।
होबार्ट के लिए निकोला कैरी ने 2 विकेट लिए। लिंसे स्मिथ, हेले सिल्वर होम्स, नट सेवियर ब्रंट और लॉरेन स्मिथ ने 1-1 विकेट लिए।