महिला बिग बैश लीग के 34वें मैच में सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न स्टार्स को 16 रन से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी सिक्सर्स ने 5 विकेट पर 164 रन बनाए थे। मेलबर्न स्टार्स 8 विकेट पर 148 रन बना सकी और मैच 16 रन से हार गई।
सिडनी सिक्सर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। एल्सी पेरी महज 7 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद सोफिया डंकले और एलिसा हिली ने दूसरे विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी कर टीम का स्कोर 57 तक पहुंचाया। इस स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में एलिसा हिली 20 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद डंकले और कप्तान एश्ले गार्डनर के बीच तीसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी हुई। सोफिया 37 गेंद पर 41 रन बनाकर आउट हुईं। मैटलन ब्राउन 15 और अमेलिया केर 10 ने टीम का स्कोर 164 तक पहुंचाया।
एश्ले गार्डनर 31 गेंद पर 8 चौके की मदद से 50 रन बनाकर श्रेष्ठ स्कोरर रहीं।