महिला प्रीमियर लीग 2026 से पहले दिल्ली कैपिटल्स अपनी कोचिंग टीम को मजबूत करने में जुटी हुई है। टीम ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनघा देशपांडे को सहायक कोच नियुक्त किया है। अनघा को लिसा कीटली की जगह नियुक्त किया गया है। सहायक कोच के रूप में नियुक्त किए जाने के बाद अनघा ने कहा कि वह टीम को पहला खिताब दिलाने का प्रयास करेंगी।
आईएएनएस से बात करते हुए अनघा देशपांडे ने कहा, "यह मेरे लिए एक शानदार मौका है। मुझे बहुत सी चीजें सीखने को मिलेंगी जो भविष्य में मेरे काम आएंगी। मैंने उन्हें तीन साल तक ट्रॉफी जीतने की कोशिश करते देखा है। मुझे उम्मीद है कि मैं इस बार उन्हें ट्रॉफी जीतने में मदद कर पाऊंगी।"
जेमिमा रोड्रिग्स को अगले सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने अपना नया कप्तान बनाया है। इस पर अनघा ने कहा, "मैंने उन्हें मुंबई को लीड करते देखा है। उन्हें लीडर कहने के लिए किसी टैग की जरूरत नहीं है। वह कप्तान बनने की हकदार हैं।"