महिला प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत 9 जनवरी से हो रही है। सीजन का पहला मुकाबला गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। पिछले तीन सीजन में 2 बार खिताब जीत चुकी हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने आगामी सीजन के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
मुंबई इंडियंस का ट्रेनिंग कैंप शुरू हो चुका है। हेड कोच लिसा कीटली, गेंदबाजी कोच और टीम मेंटर झूलन गोस्वामी, बल्लेबाजी कोच देवीका पल्शिकार के साथ ही साइका इशाक, सजना एस, संस्कृति गुप्ता, पूनम खेमनार, त्रिवेणी वशिष्ठ, एन क्रांति रेड्डी और राहिला फिरदौस ने प्री-सीजन प्रशिक्षण की शुरुआत कर दी है। सेशन में फिटनेस और प्रतिभा मूल्यांकन पर जोर दिया गया, जिससे खिलाड़ियों को कोचिंग स्टाफ की देखरेख में मैच रूटीन से फिर से जुड़ने में मदद मिली।
हेड कोच लिसा कीटली ने कहा, "यह सच में अच्छा है। हमने एक ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लिया है। घरेलू खिलाड़ियों के साथ काम करना बहुत अच्छा रहा। मैं यह देखने के लिए सच में उत्साहित हूं कि वे क्या कर सकती हैं। सीजन से पहले ट्रेनिंग कैंप खिलाड़ियों को देखने, उनसे बातचीत करने और उनके साथ आपसी व्यवहार बनाने का एक अच्छा मौका है। मैंने अब तक जो कुछ भी देखा है, उससे मैं सच में उत्साहित और बहुत प्रभावित हूं।"