WPL 2026: यूपी वॉरियर्ज ने जीता टॉस, गुजरात जायंट्स पहले बल्लेबाजी करेगी (Image Source: IANS)
Gujarat Giants Women vs UP Warriorz Women: महिला प्रीमियर लीग 2026 का पहला डबल हेडर शनिवार को खेला जा रहा है। डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में दिन का पहला मुकाबला यूपी वॉरियर्ज और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। यूपी वॉरियर्ज की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
दोनों टीमों का सीजन का यह पहला मैच है। इसलिए दोनों ही टीमें जीत के साथ सीजन के आगाज के लिए दमदार खेल का प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगी।
मेग लैनिंग के रूप में यूपी वॉरियर्ज नए कप्तान के साथ उतरी है। पिछले तीन दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान रहीं लैनिंग बेशक बतौर कप्तान खिताब जीतने में सफल नहीं रही, लेकिन तीनों सीजन टीम को फाइनल में लेकर गईं। यूपी वॉरियर्ज एक भी फाइनल नहीं खेली है। ऐसे में टीम लैनिंग के नेतृत्व में नए सीजन की दमदार शुरुआत करना चाहेगी।