Advertisement Amazon
Advertisement

महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर श्रीलंकाई कप्तान अथापथु

T20 WC: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में नाबाद 195 रन की पारी के बाद श्रीलंका की कप्तान चमारी अथापथु मंगलवार को जारी नई आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर लौट आईं।

IANS News
By IANS News April 23, 2024 • 16:10 PM
Women's T20 WC: Told youngsters don't take any pressure on your shoulders, says Chamari Athapaththu
Women's T20 WC: Told youngsters don't take any pressure on your shoulders, says Chamari Athapaththu (Image Source: IANS)
Advertisement
T20 WC: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में नाबाद 195 रन की पारी के बाद श्रीलंका की कप्तान चमारी अथापथु मंगलवार को जारी नई आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर लौट आईं।

अथापथु का ये नौवां वनडे शतक था जो महिला वनडे मैचों में सफल लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वोच्च स्कोर है। वो इंग्लैंड की हरफनमौला खिलाड़ी नताली साइवर-ब्रंट को पछाड़कर शीर्ष स्थान पर पहुंच गईं।

आईसीसी की रिपोर्ट के अनुसार, बाएं हाथ की यह खिलाड़ी इससे पहले 3 से 12 जुलाई, 2023 तक बेथ मूनी और फिर साइवर-ब्रंट को पछाड़कर नंबर एक स्थान हासिल किया था।

Trending


श्रीलंकाई खिलाड़ी ने ऑलराउंडर रैंकिंग में भी दो स्थान की छलांग लगाकर नौवें स्थान के साथ शीर्ष 10 में प्रवेश किया।

दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ड्ट नाबाद 184 रन बनाकर दो पायदान ऊपर तीसरे स्थान पर पहुंच गईं, जिससे उनकी टीम ने तीसरे वनडे में पांच विकेट पर 301 रन का विशाल स्कोर बनाया।

वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज पाकिस्तान में नाबाद 140 और 44 रन की पारियों के बाद बल्लेबाजी रैंकिंग में सात स्थान की छलांग लगाकर संयुक्त 11वें स्थान पर पहुंच गईं। वह वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में भी तीन स्थान की छलांग लगाकर दक्षिण अफ्रीका की मारिजैन कैप के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गईं।

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement