Colombo: ICC Women's World Cup : India vs Pakistan (Image Source: IANS)
ICC Women: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच महिला विश्व कप 2025 का नौवां मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले में पाकिस्तान की कोशिश जीत का खाता खोलने की होगी।
पाकिस्तानी टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले मैच को 7 विकेट से गंवा चुकी है, जिसके बाद उसने भारत के विरुद्ध अपने अगले मुकाबले को 88 रन से हारा। यह टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है।
वहीं, दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम न्यूजीलैंड के विरुद्ध अपना पहला मैच 89 रन से जीत चुकी है। इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला बारिश के चलते बेनतीजा रहा। यह टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर मौजूद है।