Colombo: ICC Women's World Cup : India vs Pakistan (Image Source: IANS)
ICC Women: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच बुधवार को आर प्रेमदासा स्टेडियम में महिला विश्व कप 2025 का 16वां मैच खेला जाना है। इस मुकाबले में इंग्लैंड की कोशिश 'जीत का चौका' लगाते हुए प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल करने की होगी। वहीं, पाकिस्तान जीत का खाता खोलना चाहेगा।
इंग्लैंड ने अपने अभियान की शुरुआत साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 विकेट से जीत के साथ की थी। इसके बाद बांग्लादेश के विरुद्ध इस टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने श्रीलंका को 89 रन से शिकस्त देकर जीत की हैट्रिक लगाई थी। यह टीम फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर मौजूद है।
दूसरी ओर, शुरुआती तीनों मुकाबले गंवाकर पाकिस्तानी टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर मौजूद है। पाकिस्तान ने अब तक बांग्लादेश, भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिकस्त झेली है।