महिला विश्व कप: हिदर नाइट का शतक, इंग्लैंड ने भारत को दिया 289 रन का लक्ष्य (Image Source: IANS)
महिला विश्व कप 2025 का 20वां मैच भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हिदर नाइट की शतकीय पारी के दम पर 8 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए हैं।
इंग्लैंड को सलामी बल्लेबाजों टैमी ब्यूमाउंट और एमी जोंस ने मजबूत शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की। ब्यूमाउंट 43 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हुईं। जोंस ने 68 गेंद पर 56 रन की पारी खेली। इस पारी में जोंस ने 8 चौके लगाए।
इंग्लैंड की पारी का मुख्य आकर्षण हिदर नाइट रहीं। हिदर ने 91 गेंद पर 1 छक्का और 15 चौकों की मदद से 109 रन की बेहतरीन पारी खेली। हिदर की पारी की बदौलत ही इंग्लैंड 288 रन बना सकी। चौथे विकेट के रूप में आउट हुईं हिदर नाइट ने तीसरे विकेट के लिए कप्तान ब्रंट के साथ 113 रन की अहम साझेदारी की।