Visakhapatnam: ICC Women's World Cup : India vs South Africa (Image Source: IANS)
ICC Women: साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ महिला विश्व कप 2025 के 10वें मैच में 3 विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले के साथ साउथ अफ्रीका ने विश्व कप में एक बड़ा इतिहास रच दिया है।
252 रनों का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम 19.4 ओवरों में 81 रन पर अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी। टीम को यहां से जीत के लिए 171 रन की दरकार थी। इस लक्ष्य को साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।
यह महिला वनडे क्रिकेट में रनों का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए शुरुआती पांच विकेट गिरने के बाद सर्वाधिक रन जुटाने का रिकॉर्ड है। इससे पहले इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ साल 2019 में वानखेड़े के मैदान पर पांच विकेट गंवाने के बाद 159 रन बनाए थे।