Guwahati: Women's World Cup : India vs Sri Lanka (Image Source: IANS)
World Cup: महिला विश्व कप 2025 के 12वें मैच में इंग्लैंड का सामना श्रीलंका से होगा। शनिवार को आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम जीत का खाता खोलने के इरादे से उतरेगी।
इंग्लैंड शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है। इस टीम ने अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 विकेट से जीत हासिल की थी, जिसके बाद बांग्लादेश के विरुद्ध 4 विकेट से मुकाबला जीता।
दूसरी ओर, श्रीलंकाई टीम 2 में से एक मुकाबला गंवा चुकी है। इस टीम का एक मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा। ऐसे में यह टीम प्वाइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर है। श्रीलंका ने भारत के विरुद्ध अपने अभियान का पहला मैच डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 59 रन से गंवाया था।