Navi Mumbai: Women’s Premier League: MI vs RCB (Image Source: IANS)
Navi Mumbai: मुंबई इंडियंस ने मंगलवार को डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले जा रहे विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के छठे मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। दोनों टीमें इस मुकाबले में बदलाव के साथ उतरी हैं।
अनुष्का शर्मा चोट की वजह से बाहर हैं, उनकी जगह आयुषी सोनी को गुजरात जायंट्स की टीम में शामिल किया गया है। दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस के खेमे में हेली मैथ्यूज की वापसी हुई है, लेकिन नेट साइवर-ब्रंट की तबीयत ठीक नहीं है और वह मैच नहीं खेल रही हैं।
इस पिच पर गेंदबाजों को थोड़ा बाउंस मिल सकता है। बल्लेबाजों को आजादी से शॉट्स लगाने का मौका मिलेगा। स्पिनर्स को यहां मुश्किल हो सकती है। दोनों टीमों की लाइनअप में अच्छे बल्लेबाज हैं। ऐसे में यहां मजबूत स्कोर की उम्मीद की जा सकती है।