हर साल की तरह इस बार भी फैंस को क्रिकेट का भरपूर रोमांच देखने के लिए मिलेगा। बीता साल भारतीय क्रिकेट के लिए काफी दिलचस्प रहा और नया साल भी इस मामले में अहम है। साल 2026 के आगमन के साथ टी20 विश्व कप जैसे मेगा इवेंट का काउंटडाउन भी शुरू हो चुका है।
टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से हो रही है। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 8 मार्च तक खेला जाने वाला ये मेगा इवेंट टी20 विश्व कप का दसवां संस्करण है। यह विश्व कप ऐतिहासिक है और इसकी सफलता क्रिकेट के वैश्विक प्रसार में बड़ी भूमिका निभाएगी।
दरअसल, ऐसा पहली बार है जब टी20 विश्व कप में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टी20 विश्व कप 2026 में 20 टीमों को मौका देना आईसीसी की क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर प्रचारित करने की रणनीति का हिस्सा है। मौजूदा समय में करीब 110 देशों में क्रिकेट खेला जाता है। इसमें 12 देश आईसीसी के पूर्ण सदस्य हैं और उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलने की मान्यता मिली है। वहीं 98 एसोसिएट देश हैं।