यूथ वनडे : अफगान बल्लेबाज का नाबाद शतक, बांग्लादेश के खिलाफ जड़ी 17 बाउंड्री (Image Source: IANS)
अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के विरुद्ध पहले यूथ वनडे मैच में 9 विकेट खोकर 265 रन बनाए। इस दौरान उजैरुल्लाह नियाजई ने नाबाद शतकीय पारी खेली। दूसरी ओर, बांग्लादेशी गेंदबाज इकबाल हुसैन एमोन ने 5 विकेट हासिल किए।
बोगरा में जारी इस मुकाबले में टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। इस टीम को खालिद अहमदजई और ओस्मान सादात की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों के बीच 9.3 ओवरों में 55 रन की साझेदारी हुई।
खालिद 33 गेंदों में 6 चौकों के साथ 34 रन बनाकर आउट हुए। अगले ही ओवर में ओस्मान भी चलते बने। उन्होंने टीम के खाते में 15 रन का योगदान दिया।