टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका क्वालीफायर से पहले नामीबिया से जिम्बाब्वे की भिड़ंत (Image Source: IANS)
जिम्बाब्वे इस महीने तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए नामीबिया की मेजबानी करने जा रहा है। ये मैच 15, 16 और 18 सितंबर को बुलावायो में आयोजित किए जाएंगे। यह सीरीज आगामी आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका क्वालीफायर से पहले दोनों टीमों की महत्वपूर्ण तैयारी का हिस्सा है। क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में मैच देखने के लिए फैंस से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
जिम्बाब्वे की टीम नामीबिया के खिलाफ सीरीज में उसी टीम के साथ उतरेगी, जिसने हाल ही में हरारे स्पोर्ट्स क्लब में हुए रोमांचक टी20 मुकाबले में श्रीलंका को कड़ी टक्कर दी थी।
हेड कोच जस्टिन सैमंस के मुताबिक नामीबिया के खिलाफ सीरीज उनकी टीम को क्वालीफायर से पहले लय हासिल करने का एक शानदार मौका देगी।