STR vs HEA Dream11 Prediction: आज के मैच में जेमी ओवरटन को बनाएं कप्तान, ये 4 ऑलराउंडर ड्रीम टीम मे (STR vs HEA Dream11 Prediction)
Adelaide Strikers vs Brisbane Heat Dream11 Prediction: बिग बैश लीग 2024-25 का 31वां मुकाबला एडिलेड स्ट्राइकर्स और ब्रिसबेन हीट के बीच शनिवार, 11 जनवरी को एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 02:30 PM बजे से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप जेमी ओवरटन को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये हरफनमौला खिलाड़ी सीजन में अब तक 7 मैचों में 150 की स्ट्राइक रेट से 156 रन ठोक चुका है। गौरतलब है कि सीजन में अब तक वो सिर्फ एक बाहर ही आउट हुए हैं। इसके अलावा ओवरटन के नाम 9 विकेट भी दर्ज हैं। ये ऑलराउंडर प्लेयर आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स जीता सकते हैं। ऐसे में उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप मैट शॉर्ट या स्पेंसर जॉनसन को चुन सकते हो।
STR vs HEA Head To Head Record