भारतीय टीम के ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। बिन्नी ने रविवार (29 अगस्त) को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। खबरों के अनुसार बतौर कोच अपना करियर बनाने के लिए बिन्ना ने यह फैसला लिया है।
37 साल के बिन्नी के नाम आज भी भारत के लिए वनडे में बेस्ट गेंदबाजी आंकड़े का रिकॉर्ड दर्ज है। साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में खेले गए वनडे मुकाबले में सिर्फ 4 रन देकर 6 विकेट हासिल किए हैं।
2014 में डेब्यू करने वाले बिन्नी ने भारत के लिए 6 टेस्ट, 14 वनडे और 3 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उन्होंने 459 रन बनाने के साथ 24 विकेट भी हासिल किए। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2016 में खेला था।
Stuart Binny retires from all forms of cricket. Wishing @StuartBinny84 the best @MayantiLanger_B pic.twitter.com/UxexpptlSJ
— Vijay Lokapally (@vijaylokapally) August 30, 2021