Advertisement

दूसरे टेस्ट से पहले स्टुअर्ट बिन्नी करेंगे भारतीय टीम में वापसी

मुंबई, 16 अगस्त | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को कहा कि कर्नाटक के हरफनमौला खिलाड़ी स्टुअर्ट बिन्नी श्रीलंका के खिलाफ जारी तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम में वापसी करेंगे। बीसीसीआई ने

Advertisement
Stuart Binny to join Indian team before second Tes
Stuart Binny to join Indian team before second Tes ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 16, 2015 • 05:26 PM

मुंबई, 16 अगस्त | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को कहा कि कर्नाटक के हरफनमौला खिलाड़ी स्टुअर्ट बिन्नी श्रीलंका के खिलाफ जारी तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम में वापसी करेंगे। बीसीसीआई ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, "श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से पहले हरफनमौला बिन्नी टीम से जुड़ जाएंगे।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 16, 2015 • 05:26 PM

बोर्ड ने हालांकि टीम में किसी खिलाड़ी के चोटिल होने की बात नहीं कही और बिन्नी टीम के 16वें सदस्य होंगे। चोट के कारण पहला मैच नहीं खेल सके सलामी बल्लेबाज मुरली विजय के गुरुवार से कोलंबो में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में वापसी की उम्मीद है।

Trending

अब तक तीन टेस्ट मैच खेल चुके बिन्नी टीम को संतुलन प्रदान कर सकते हैं। कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट में पांच गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरे थे, जिसका उन्हें खामियाजा भी भुगतना पड़ा और श्रीलंका ने बाजी पलटते हुए भारत को 63 रनों से मात दे दी।

भारतीय टीम चौथी पारी में 176 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए 49.5 ओवरों में मैच के चौथे दिन 112 रनों पर ढेर हो गई।

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement