स्टुअर्ट ब्रॉड ने रचा इतिहास,ये खास रिकॉर्ड बनाने वाले इंग्लैंड के तीसरे गेंदबाज बने
18 जुलाई, लंदन (CRICKETNMORE)। लॉर्ड्स टेस्ट मुकाबले में बेशक पाकिस्तान के हाथों इंग्लैंड को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा लेकिन टीम तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉर्ड ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज करा लिया। ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 350
18 जुलाई, लंदन (CRICKETNMORE)। लॉर्ड्स टेस्ट मुकाबले में बेशक पाकिस्तान के हाथों इंग्लैंड को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा लेकिन टीम तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉर्ड ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज करा लिया। ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 350 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के तीसरे औऱ दुनिया के 22वें गेदबाज बन गए हैं। ये भी पढ़ें: एबी डी विलियर्स के शॉट पर मैदान में हुआ बड़ा हादसा, हॉस्पिटल पहुंचा ये खिलाड़ी
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में पाकिस्तान की दूसरी पारी में यासिर शाह (30 रन) को ब्रॉ ने विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच करा कर टेस्ट मैच में अपने 350 विकेट पूरे किए। इसके बाद उन्होंने मोहम्मद आमिर का भी विकेट झटका। ब्रॉड अब तक खेले 95 टेस्ट मैचों में 28.34 की औसत से 351 विकेट ले चुके हैं। ये भी पढ़ें: लॉर्ड्स पर जीत के बाद पाकिस्तान ने किया कुछ ऐसा, हर कोई रह गया भौंचक्का
Trending
तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लिए हैं। । एंडरसन के नाम 116 टेस्ट में 454 विकेट हैं। दूसरे नंबर पर महान ऑलराउंडर सर इयान बॉथम हैं जिन्होंने 102 टेस्ट मैचों में 383 विकेट अपने नाम किए।