इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट के पहले दिन 600 टेस्ट विकेट हासिल किए और हमवतन जेम्स एंडरसन (James Anderson) के बाद इस मुकाम तक पहुंचने वाले दूसरे तेज गेंदबाज बन गए। उन्होंने ये कारनामा ट्रैविस हेड को पवेलियन की राह दिखाते हुए हासिल किया।
ब्रॉड ने अपने 166वें टेस्ट में पहली पारी के 50वें ओवर में ट्रैविस हेड का विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की। उनके 600 विकेट में से 394 इंग्लैंड में आए हैं, जबकि 206 विदेश से आए हैं। 37 वर्षीय ब्रॉड मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वार्न (708), अनिल कुंबले (619) और एंडरसन (688) के बाद 600 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने वाले पांचवें गेंदबाज हैं।
अपना 166वां टेस्ट खेल रहे ब्रॉड ने सर्वाधिक टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवें स्थान के लिए दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी जैक्स कैलिस की बराबरी कर ली है, जबकि 200 मैचों के साथ भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं। इसके अलावा ब्रॉड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।