एशेज सीरीज 2023 के तीसरे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने एक बार फिर से डेविड वॉर्नर (David Warner) को अपना शिकार बनाने में सफलता हासिल की। हेडिंग्ले, लीड्स में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के पहले दिन की 5वीं गेंद पर ही ब्रॉड ने वॉर्नर को जल्दी आउट करते हुए ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका दे दिया। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इंग्लैंड टीम 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का पहला ओवर करने दाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड आये। उन्होंने ओवर की 5वीं गेंद फुल और 5वें स्टंप पर डाली और वॉर्नर ने इसको पुश करने की कोशिश की। वहीं गेंद बल्ले पर अच्छे से नहीं आयी और दूसरी स्लिप में खड़े जैक क्रॉली ने उनका शानदार कैच पकड़ा। वॉर्नर ने 4(5) रन बनाये। यह 16वीं बार है जब ब्रॉड ने टेस्ट में वॉर्नर का विकेट अपने नाम किया है।
What a moment for Stuart Broad!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 6, 2023
Gets David Warner for the 16th time. pic.twitter.com/uWoufeo4JQ
टॉस जीतने के बाद स्टोक्स ने कहा कि, "हम गेंदबाजी करेंगे। हम किसी भी दिशा में जाने से खुश हैं। यह बहुत अच्छा क्रिकेट विकेट लगता है। गेंद से शुरुआत में ही कुछ विकेट हासिल करने का लक्ष्य है। पोपी को लगी चोट और उस पर चली कुछ विचार प्रक्रियाएँ - जिनमें से एक यह थी कि अगर मैं गेंदबाजी नहीं करता हूँ तो हम किसके साथ जाएंगे।"